Amrit Bharat Express : बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस का सौगात मिलने वाला है जी हाँ सिर्फ अमृत भारत एक्सप्रेस नहीं बल्कि वन्दे भारत एक्सप्रेस का भी सौगात दिया जाएगा. आपको बता दे की रेलवे ने एक और अमृत भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जल्द ही आपको दौड़ते हुए दिखाई देने वाली है.
जानकारी के मुताबिक सर्वे और जरूरी कामों को पूरा करने के बाद अगर सब ठीक ठाक रहा तो आपको ट्रेन चलते हुए जल्द ही दिखाई देने वाली है. इसकी रूट की बात करें तो लखीसराय, नवादा, मुंगेर, और गया जिले से होते हुए दिल्ली जाएगी.
दरअसल रेलवे के अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस में सेमी ऑटोमैटिक कपलर, आधुनिक पेंट्रीकार, टॉक बैक सिस्टम, लाइटिंग और किफायती सीटें होगी वो पूरी तरीके से कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करेगी वहीँ बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा हो चुकी है.