Special Train Cncelled : प्रयागराज में विश्वप्रसिद्ध भव्य कुम्भ मेला का आयोजन किया गया है आपको बता दे की महाकुम्भ के लिए पुरे देश भर से अकी स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है जो की कई ट्रेन रद्द भी कर दिए गए है अगर आप भी जाने वाले है या प्लान कर रहे है तो आपको ट्रेन के बारे में जरूर जान लेनी चाहिए.
दरअसल रेलवे ने किआ ट्रेन को निरस्त किया है वहीँ इससे किउल-जसीडीह रेलखंड पर भी इसका असर पड़ सकता है दरअसल रेलवे ने यह निर्णय ट्रैफिक मैनेजमेंट और यात्री सुरक्षा को को ध्यान में रखते हुए लिया है और इसके कारण ट्रेन को रद्द कर दिया है.
जो ट्रेन रद्द की गई है उनमें गाड़ी संख्या 22460 आनंद-विहार मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस को निरस्त इया गया है वहीँ इसके आलावा 22459 मधुपुर-आनंद विहार बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस की 4 फरवरी को होने वाली यात्रा को रद्द कर दिया गया है.
जबकि इसके अलावा गाड़ी संख्या 14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस की 3 फरवरी की यात्रा को कैंसिल किया गया है एवं ट्रेन नंबर 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस की 5 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई है.और गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस को रद्द किया है.
एवं ट्रेन नंबर 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस को रद्द किया है. इस ट्रेन की 03, और 04 फरवरी को होने वाली यात्रा को पूरी तरीके से रद्द कर दिया गया है. जबकि 12334 प्रयागराज-रामबाग हावड़ा विभूति एक्सप्रेस की 3 फरवरी 4 फरवरी और 5 फरवरी को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी.