Special Train : रेलवे कुम्भ मेला के लिए पुरे देश के लगभग हर जगह से स्पेशल ट्रेन चला रही है ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके और लोगों को सुविधा हो इसी कड़ी में पिछले दिनों ३०० से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

दरअसल जो ट्रेन चलाई गई है उनमें गाड़ी संख्या 04815 जोधपुर-पाटलिपुत्र महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन जो की जोधपुर से पाटलिपुत्र के लिए चलाई जायेगी. वहीँ गाड़ी संख्या 04814 पाटलिपुत्र-भगत की कोठी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन पाटलिपुत्र से भगत की कोठी के लिए चलाई जायेगी.

इसके अलावा धनबाद से खातीपुरा के लिए जो की गाड़ी संख्या 09726 धनबाद-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन चलाई जाने है एवं जय पुर से धनबाद के लिए जो ट्रेन चलाई जायेगी वो ट्रेन संख्या 09725 जयपुर धनबाद महाकुंभ स्पेशल रेल सेवा स्पेशल है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

बाकी सहरसा से भी स्पेशल ट्रेन चलेगी जो गाड़ी संख्या 05563 / 64 सहरसा भिंड कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन और सहरसा से टूंडला के लिए जो ट्रेन है उनमें गाड़ी संख्या 05561 / 62 सहरसा टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन एवं बीकानेर से पाटलिपुत्र के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 04721 बीकानेर-पाटलिपुत्र महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...