दोस्तों महाकुम्भ के लिए कई जागह से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है आपको बता दे की जोधपुर यानी की भगत की कोठी से स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी यह ट्रेन १ ट्रिप के लिए चलेगी गाडी संख्या 04813 भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलिपुत्र महाकुंभ स्पेशल ट्रेन.

जो की दिनांक 05.02.25 को भगत की कोठी से 16.00 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 02.00 बजे बिहार के पाटलीपुत्र स्टेशन पहुँचेगी ऐसे ही ट्रेन नंबर 04814 पाटलिपुत्र- भगत की कोठी (जोधपुर) महाकुंभ स्पेशल ट्रेन जो की दिनांक 07.02.25 को चलेगी.

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

यह ट्रेन पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.45 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी इस ट्रेन में कई अलग-अलग श्रेणी के कोच होंगे जिनमें की 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे लगाये जायेंगे.

कहाँ-कहाँ होगा इस ट्रेन का ठहराव…

जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, बडी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगाँव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशन पर.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...