Special Train : कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चल रही है वहीँ उन सभी स्पेशल ट्रेन की समय-सीमा अब पूरी होने से ट्रेन बंद होने से पहले ही रेलवे ने लोगों की मांग पूरी कर ली है और आपको जानकर ख़ुशी होगी की लगभग दर्जन भर ट्रेन को विस्तारित कर दिया गया है.
वहीँ इस लिस्ट में जिस ट्रेन का नाम शामिल है उनमें गाड़ी संख्या 03303 दानापुर-आरा स्पेशल ट्रेन जो की यह ट्रेन दानापुर से आरा के लिए चलती है इसके अलावा इसके वापसी में यानि की आरा से दानापुर के लिए चलने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 03304 आरा-दानापुर स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन हर दिन चलती है और इसका विस्तार आगामी 31 मार्च 2025 तक के लिए किया गया है.
इन ट्रेनों के अवधि में हुआ है विस्तार…
- गाड़ी संख्या 03205 किऊल-पटना स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03206 पटना-किऊल स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03319 राजेंद्रनगर-आरा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03320 आरा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03265 किऊल-राजगीर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03266 राजगीर-किऊल स्पेशल ट्रेन