Special Train : कुम्भ मेला यानी की यूपी के प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन में भीड़ बहुत है आपको बता दे की यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिनमें दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी महतवपूर्ण ट्रेन है अब इस ट्रेन को भी आगामी 31 मार्च तक के लिए विस्तारित किया गया है.
यह ट्रेन पहले की तरह ही डेली चलाई जायेगी दरअसल गाड़ी संख्या 12150 / 12149 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस 03349 / 50 बनकर मानसी खगड़िया बेगूसराय बरौनी हाजीपुर होते प्रयागराज तक जायेगी आप आसानी से इस ट्रेन से प्रयागराज जा पायेंगे
अगर टाइमिंग की बात की जाए तो यह ट्रेन सहरसा से प्रतिदिन संध्या 15:45 बजे खुलती है कई स्टेशन जैसे मानसी 17:20, खगड़िया 17:32, बेगूसराय 18:08 बजे रुकते हुए सुबह 04:50 बजे प्रयागराज छिवकी पंहुचती है.