बिहार के भागलपुर जिले में बनने वाला है अंतरराज्यीय बस टर्मिनल जी हाँ आपको जानकर ख़ुशी होगा की केंद्र सरकार द्वारा जिले के गोराडीह प्रखंड के अगरपुर में बनने वाले आईएसबीटी के लिए 48 करोड़ रुपये की राशी स्वीकृत कर लिए गए है.
रिपोर्ट की माने तो यह राशि दो चरणों में वितरण की जायेगी जबकि पहले चरण में भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ डीपीआर बनाने का काम भी किया जाएगा वहीँ इसके अलावा दुसरे चरण में आईएसबीटी का निर्माण किया जाना है. वहीँ जिलाधिकारी के द्वारा 15 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है.
दरअसल यहं पर कई तरह के वयवस्था होने की अनुमान है आईएसबीटी पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट की अच्छी वयवस्था होगी इसके अलावा इनफॉर्मेशन सेंटर, एटीएम, मेडिसिन सेंटर आपके साथ साथ कंट्रोल रूम, रेलवे स्टेशन जैसे अलाउन्स्मेंट की भी वयवस्था होगी ताकि किसी को कोई तरह की परेशानी न हो.