बिहार से अलग-अलग जगहों के लिए रेलवे चलाएगी 10 अमृत भारत एक्सप्रेस जी हाँ इसकी तैयारी जोरो पर है आपको बता दे की नई रेलवे लाइनों को बिछाने के साथ अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है। वहीँ अच्छी बात यह है की रेलवे ने 31 जनवरी 2025 से बिहार में 10 नई ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है.
जो की इसमें 5 एक्सप्रेस ट्रेन को शामिल किया गया है वहीँ उत्तर बिहार के लोगों को इसके लेकर बहुत दिनों से डिमांड चल रही थी इन गाड़ियों के चलने से राज्य में रेल यातायात को लेकर काफी सहूलियत होगी. दरअसल बिहार से अलग-अलग जगहों के लिए ट्रेन चलाई जनि है.
इनमें कई प्रमुख ट्रेंने है जैसे पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस यह ट्रेन पटना से सुबह 6 बजे से खुलकर रात 9 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दरभंगा-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शनिवार दरभंगा से रात्रि 8 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 6 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.
भागलपुर-अहमदाबाद अमृत भारत एक्सप्रेस जो की हर दिन भागलपुर से सुबह 10 बजे खुलकर दूसरे दिन सुबह 8 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. जबकि मुजफ्फरपुर-मुंबई एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर शाम 4 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 2 बजे मुंबई पहुंचेगी ये ट्रेन सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अल्टरनेट चलेगी.