Special Train : महाकुम्भ मेला को लेकर शुरू हुआ बिहार से स्पेशल ट्रेन आपको बता दे कि गाड़ी संख्या 03211 पटना-कानपुर सेंट्रल महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन की जायेगी जो की आज यानी की 28 जनवरी 2025  से शुरू हो गई है.

इस ट्रेन की अगर टाइम टेबल की बात की जाए तो यह ट्रेन पटना जंक्शन से शाम के 19:00 बजे खुलती है और तमाम छोटे बड़े जंक्शनों पर रुकते हुए कानपुर सेंट्रल 04:45 बजे पंहुचती है वहीँ इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच लगे होते है जिनमें जनरल, थर्ड एसी इकानॉमी, थर्ड एसी, सेकंड एसी, स्लीपर और दिव्यांग सह गार्ड कोच होते है.

कहाँ कितने बजे होता है ठहराव…

  • पटना जंक्शन:- 19:00
  • आरा जंक्शन:- 19:30/19:32
  • बक्सर:- 20:20/20:22
  • पं दीनदयाल उपाध्याय जं:- 22:00/22:10
  • प्रयागराज जंक्शन:- 01:00/01:05
  • कानपुर सेंट्रल:- 04:45

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...