Ring Road Patna : बिहार का याता-यात वयवस्था को सुधारने के लिए पुरे बिहार में कई तरह के काम चल रहे है जिनमें प्रमुख रूप से पटना में रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है दरअसल इसके लिए जमीन को भी चिन्हित कर लिया गया है और यह जमीन शेरपुर-कन्हौली खंड के निर्माण के लिए किया गया है.

जो की यह बिहटा और मनेर क्षेत्र के 11 मौजा में 186 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है वहीं इससे सम्बंधित जमीन का सारा ब्यौरा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भेज दिया गया अब NHAI पूरी तरह देखने के बाद मंजूरी करेगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

रिपोर्ट के मुताबिक कन्हौली-शेरपुर के बीच पटना रिंग रोड का यह हिस्सा नौ किलोमीटर लंबा होगा वहीँ रिपोर्ट के मुताबिक स फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए बिहटा अंचल में 79 एकड़ और मनेर अंचल में 107 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. पटना का यह रिंग रोड बंनने से पटना पर बाहरी वाहन के दवाब विशेष रूप से कम होंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...