यात्रिगन कृपया ध्यान दे गया जंक्शन पर हो रहे विकाश कार्य को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है वहीँ कई ट्रेन के परिचालन को रद्द भी कर दिया गया है जिनमें की गया-डीडीयू मंडल के भभुआ रोड स्टेशन से गुजरने वाली पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी गया के बजाय अब यह ट्रेन आरा होकर पटना तक जायेगी.
वहीँ इसके अलावा एनी ट्रेन जो की राजगीर को जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस अब भभुआ रोड के बजाय पीडीडीयू- बक्सर-पटना से होकर राजगीर तक जायेगी. वहीँ यह परेशानी लोगों को आगामी 5 मार्च तक झेलनी पड़ेगी उसके बाद सारी चीजे ठीक हो जायेगी.
दरअसल पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-पीरो-सासाराम जंक्शन स्टेशन के रास्ते चलेगी वहीँ भभुआ रोड स्टेशन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जो कि बदले हुए मार्ग सासाराम पीरो-आरा होते पटना तक जायेगी.