आपको बता दे कि सीतामढ़ी स्टेशन का नाम बदलकर सीतामढ़ी धाम स्टेशन करने की मांग रखी गई है. साथ ही यात्रोयों को सुविध के लिए और वयवस्था हो उसके लिए भी कई तरह के मांग की गई है. वहीँ कई बड़े सुझाव भी दिए है.
आपको बता दे की सीतामढ़ी स्टेशन का नाम बदलकर “सीतामढ़ी धाम स्टेशन” करने का प्रस्ताव रखा. उनका इसको लेकर तर्क देते हुए कहा कि यह स्थान माता सीता की जन्मस्थली है और इसका सांस्कृतिक स्तर पर भी महत्त्व है वहीँ इसके अलावा सांसद ठाकुर ने वासिंग पिट की कमी को प्रमुख समस्या बताया.
एवं सीतामढ़ी में वाशिंग पिट नहीं होने के कारण हो रहे समस्या का भी लोगों को अवगत कराया बताया कि सीतामढ़ी में नई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है वहीँ इसके चलते स्टेशन पर ट्रेनें अधिक समय तक नहीं रुक पाती हैं.