Bihar News : बिहार के छपरा जिला के बिनटोलिया-खैरा रोड को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा आपको बता दे की इसके साथ ही इस रोड को फोरलेन से भी लिंक करने की प्लान है वहीँ इसको लेकर दिएम ने निरीक्षण कर इंजीनियरों को निर्माण प्रक्रिया शुरू करने के लिए आर्डर भी दे दिया है.
दरअसल सड़क को १० मीटर चौड़ा किया जाएगा जिसमें की ये सभी सड़क पहले से तीन मीटर चौड़ा था. इसके चौड़ीकरन होने से छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ से छपरा बाईपास होते हुए राजधानी पटना, सीवान, गोपालगंज, बलिया आदि जगहों पर जाने में सुगम व सुरक्षित यातायात आराम से उपलब्ध होगा.
इससे छपरा शहर को बहुत लाभ मिलेगा दायरा भी बढ़ेगा एवं नगर निगम क्षेत्र काफी लंबा चौड़ा हो जायेगी. साथ अगर इस सड़क की लम्बाई चौड़ाई की बात की जाए तो इसकी लम्बाई 7.34 किलोमीटर के वर्तमान चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर सात मीटर से 10 मीटर किया जान बहुत जरूरी भी है.