बिहार में कई जगहों पर पुल का निर्माण हो रहा है इस कड़ी में अब राजधानी पटना के मोकामा और बेगूसराय के सिमरिया के बीच में एशिया का सबसे चौड़ा सिक्स पुल बन रही है जो की बहुत जल्द बंनकर तैयार हो जायेगी. वहीँ सूत्रों की माने तो इस पूल को आगामी 15 फरवरी तक पुल के सभी छह लेन से गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दी जायेगी.

वहीँ इस पूल के शुरू हो जाने से मोकामा के औटा व बेगूसराय के सिमरिया के इलाके में फोलें सड़क के पथ में से दो लेन सड़क पर वाहनों का आवागमन जल्द ही शुरू किया जाएगा जबकि प्रोच पथ के दो लेन सड़क पर पर भी सो महीने के बाद से आवा-गमन शुरू किया जाएगा.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

इसकी लागत की अगर बात किया जाए तो इस ब्रिज को 1161 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. इसकी कुल लम्बाई 1.865 किलोमीटर है एवं अप्रोच रोड से बढ़ने के बाद इसकी कुल लम्बाई 8.15 किलोमीटर हो जाएगी इसका शिलन्यास साल २०१७ में पीएम मोदी के द्वारा किया गया था.

इस ब्रिज के बन जाने से सीधे तौर पर १० से अधिक जिले के लोगों को लाभ होंगे जिनमें उत्तर भर और पश्चिम बिहार के लोगों का नाम शामिल किया गया है जैसे की दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी और दक्षिणी बिहार के लखीसराय, शेखपुर, जमुई, नवादा, गया और पश्चिम बिहार के पटना, आरा, बक्सर के बीच की दूरी कम हो जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...