लोगों के लिए अच्छी खबर जो की कुम्भ मेला जाना चाहते है क्यूंकि प्रयागराज के लिए चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन दरअसल गाड़ी संख्या 04719 श्री गंगानगर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा यह ट्रेन शाम 03:35 बजे गंगानगर स्टेशन से खुलेगी.

और तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे बरौनी जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी वहीँ वापसी की बात अक्रें तो गाड़ी संख्या 04720 बरौनी-श्री गंगानगर स्पेशल ट्रेन वापसी में रात को 11:00 बजे बरौनी जंक्शन से खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 02:30 बजे श्री गंगानगर स्टेशन पहुंचेगी. वहीँ इस ट्रेन में 15 जनरल, 5 स्लीपर, 1 थर्ड एसी और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोच लगे रहेंगे.

जानिये कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…

सादुलशहर , हनुमानगढ़ जं, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेड़ी, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर जं, चुरु जं, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर जं, रींगस जं, चौमूं सामौद, जयपुर जं, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई जं, भरतपुर जं, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर.

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...