यूपी के बाद से अब बिहार में भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को NH-27 से जोड़ने वाले नए हाइवे का काम लगभग शुरू कर लिया गया है जी हाँ आपको यह जानकर ख़ुशी होगा की यह हाईवे यूपी से बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे होते हुए गुजरेगा वहीँ इसके लिए अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वहीँ बता दे की इस haaiway के रास्ते में तीन जगह बाईपास बनाये जाने है जबकि दूसरी ओर NH-727B यूपी के कुशीनगर से बिहार के गोपालगंज और फिर यूपी के सलेमपुर तक जायेगी और सीधे तौर पर इससे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

साथ ही आपको बता दे की यह हाइवे यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही NH-27 से शुरू होकर बिहार के गोपालगंज जिले से होकर गुजरेगी जिनमें अगर प्रखंड की बात करें तो पंचदेवरी, कटेया और भोरे  का नाम आएगा फिर यह हाईवे वापस यूपी में प्रवेश करके सलेमपुर पहुंचेगा और वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...