यूपी के बाद से अब बिहार में भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को NH-27 से जोड़ने वाले नए हाइवे का काम लगभग शुरू कर लिया गया है जी हाँ आपको यह जानकर ख़ुशी होगा की यह हाईवे यूपी से बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे होते हुए गुजरेगा वहीँ इसके लिए अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वहीँ बता दे की इस haaiway के रास्ते में तीन जगह बाईपास बनाये जाने है जबकि दूसरी ओर NH-727B यूपी के कुशीनगर से बिहार के गोपालगंज और फिर यूपी के सलेमपुर तक जायेगी और सीधे तौर पर इससे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

साथ ही आपको बता दे की यह हाइवे यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही NH-27 से शुरू होकर बिहार के गोपालगंज जिले से होकर गुजरेगी जिनमें अगर प्रखंड की बात करें तो पंचदेवरी, कटेया और भोरे  का नाम आएगा फिर यह हाईवे वापस यूपी में प्रवेश करके सलेमपुर पहुंचेगा और वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...