Airport Gopalganj : गोपालगंज का सबेया एअरपोर्ट किसी परिचय का मोहताज नहीं है वर्षो पुराना एअरपोर्ट आज भी विमान की इन्तजार में राह देख रही है लेकिन खुशखबरी है की फिर से अब गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट को शुरू की जायेगी जिसके लिए 4 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया गया है.
आपको बता दे की सकी आधारशिला जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने रखा है जबकि दूसरी ओर अब लोगों में आस जग गई है पिछले दिनों केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अधिकारियों के द्वारा एअरपोर्ट का सर्वे करके रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दिया गया था.
वहीँ अगर रिपोर्ट की माने तो गोपालगंज को छोटे विमानों की उड़ान के लायक विकसित करने की तैयारी की जोर-शोर से की जा रही है. वहीँ फिलहाल गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर और डेहरी-ऑन-सोन में एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं पर प्राथमिक अधयन्न की रिपोर्ट मांगी गई है.
अगर यह एअरपोर्ट शुरू हो जाए यहाँ से अंतराष्ट्रीय विमान उड़ने लग जाए तो लोगों को बहुत फायदा होगा क्यूंकि सिवान और गोपालगंज के लोग अत्यधिक संख्या में खाड़ी देश में रहते है एस एम् अगर इस एअरपोर्ट से मस्कट, ओमान, सउदी, इरान, बहरीन, दुबई के लिए यहाँ से विमान उड़े तो लोगों को बहुत लाभ मिलेंगे.