Bihar : बिहार के दरभंगा जिला में तीन ऐतिहासिक तालाब हराही, दिग्घी और गंगासागर का संगम होगा मतलब तीनों एक जगह आकर आपस में मिलेंगे. वहीँ इससे प्रदेश के बड़े तालाब यानी की रकबा करीब 156 एकड़ के रूप में वहीँ इससे रोजगार भी मिलेंगे एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

आपको बता दे की इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है वहीँ इस तालाब के बारे में बताया जा रहा अहि की यह तालाब का रकबा 78 बीघा दो कट्ठा 10 धूर है ऐसे में तीनों तालाब को मिलाकर रकबा 253 बीघा दो कट्ठा 10 धूर हो जाएगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ दरभंगा राज की ओर से बनवाए गए तीनों तालाब वैसे तो नाहर के जरिये सीधे तौर पर एक दुसरे से जुड़े हुए है लेकिन अतिक्रमण के चलते इनकी स्थिति भी ठीक नहीं है. वहीँ मुख्यमंत्री नितीश कुमार दरभंगा पहुंचे तो उन्होंने तीनों तालाबों को एकीकृत कर सुंदरीकरण की योजना का शिलान्यास भी किया.

वहीँ जल्द ही इसकी साफ़-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण भी हटाया जाएगा अगर लागत की बात की जाये तो इसको लेकर 75.28 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर लिया गया है वहीँ इसके अलावा योजना के महत्वाकांक्षी होने के वजह से राशि में भी वृद्धि होने की बात बताई गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...