New Train : खुशखबरी रेलवे रक्सौल से वाया दरभंगा होते हुए जयनगर के लिए नई ट्रेन चलाने जा रही है  जो की लोगों की बहुत दिनों से मांग भी थी वहीँ इसी कड़ी में इस ट्रेन को चलाया गया है जो की 26 जनवरी 2025 से प्रतिदिन गाड़ी संख्या 75216 रक्सौल-जयनगर डेमू पैसेंजर ट्रेन शाम 07:35 रक्सौल से खुलेगी.

और यह ट्रेन अगले दिन सुबह 03:10 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी साथ ही वापसी की बात करें तो गाड़ी संख्या 75215 जयनगर-रक्सौल डेमू पैसेंजर ट्रेन जो की सुबह 03:35 बजे जयनगर स्टेशन से खुलेगी और सुबह 10:20 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी.

यह ट्रेन रास्ते में कई छोटे बड़े स्टेशन पर रुकेगी जिनमें की घोड़ासहन, बैरगनियां, सीतामढ़ी जं, जनकपुर रोड, दरभंगा जं, सकरी जं, पंडौल, मधुबनी और राजनगर का नाम शामिल है वहीँ इस ट्रेन का उद्घाटन 25 जनवरी 2025 को किया जाएगा.

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...