Special Train : यात्रिगन कृपया ध्यान दे ट्रेन नंबर लोगों को सुविधा के लिए रेलवे दिनांक 19 जनवरी 2025 को दिन रविवार दरभंगा जंक्शन से समस्तीपुर, बरौनी, जसीडिह, आसनसोल के रास्ते चलाई जायेगी आपको बता दे कि यह ट्रेन एक तरफा होगी चलिए जानते है इसके बारे में…
दरअसल ट्रेन नम्बर 05514 दरभंगा-MGR चैन्नई स्पेशल ट्रेन जो की दरभंगा जंक्शन से सुबह 06:30 बजे खुलेगी और अगले दिन अगले दिन रात्रि 11:00 बजे पंहुचेगी. इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच होंगे जिनमें 2 सेकंड क्लास, 3 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकानॉमी, 2 सेकंड एसी, 1 जनरेटर कार और 1 दिव्यांग सह गार्ड कोच रहेगा
कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…
समस्तीपुर जं, बरौनी जं, किऊल जं, झाझा, जसीडीह जं, मधुपुर जं, आसनसोल जं, आद्रा जं, बांकुड़ा जं, हिजली, बालेश्वर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुरधा रोड, बालुगांव, ब्रह्मपुर, पलासा, विजयनगरम जं, कोत्तवालसा, पेंदुर्ति, दुव्वाडा, राजमंड्री, विजयवाड़ा और गुडुर जंक्शन.