Special Train : रेलवे अलग-अलग जगहों से स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है इसी कड़ी में एक और स्पेशल ट्रेन जो की यह ट्रेन हुजूर साहेब नांदेड़ से बिहार की राजधानी पटना के लिए चलाई जायेगी आपको बता दे कि दिनांक 22 जनवरी 2025 को यह ट्रेन चलेगी.

जो की गाड़ी संख्या 07721 नांदेड़-पटना स्पेशल ट्रेन रात के 11:00 बजे हुजूर साहेब नांदेड़ स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे पटना जंक्शन पंहुचेगी. वहीँ वापसी में यह ट्रेन दिनांक 24 जनवरी 2025 को चलाई जायेगी.

जो कि गाड़ी संख्या 07722 पटना-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन शाम के 03:30 बजे पटना जंक्शन स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 04:30 बजे हुजूर साहेब नांदेड़ स्टेशन पहुंचेगी इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच होंगे जिनमें 16 स्लीपर, 2 थर्ड एसी और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोच लगाये जायेंगे.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…

पुर्णा जं, बसमत, हिंगोली, वसीम, अकोला, मनकापुर, खंडवा जं, इटारसी जं, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी जं, मैहर, सतना जं, मानिकपुर जं, प्रयागराज छिवकी जं, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा जं और दानापुर स्टेशन.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...