Bihar News : बिहार का भागलपुर शहर सबसे प्रमुख शहर में से एक शहर है इसे सिल्क सिटी के नाम से भी जाना जाता है वहीँ भागलपुर में लगातार सड़क निर्माण और पुल-पुलिया का काम जारी है लोग बताते है की बारिश के दिनों में परेशानी अधिक बढ़ जाती है वहीँ इसके कारण शहर आने के लिए काफी दिक्कत होती है.
साथ ही एक फ्लाईओवर बनाने को लेकर मांग लोगों की बहुत दिनों से थी जो की अब लोगों की मांग पूरी होने वाली है इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगी बता दे की भोलानाथ फ्लाईओवर चुनाव के समय में सबसे बड़ा मुद्दा था वहीँ अच्छी बात यह है की यही साल यह बनकर अब तैयार हो जाएगा.
बारिश होते ही लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था बता दे की यह मिरजानहाट के शीतला स्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर 3 तक यह फ्लाईओवर बन रहा है इसकी लम्बाई तक़रीबन 1393 मीटर लंबा है जो कि दो रेल पुल को पार कर पायेगा आसानी से इसे शुरू होने की उम्मीद इसी साल जून से जुलाई के बीच में है.