Train Timing Xchange : राजधानी दिल्ल्ली से बिहार एवं यूपी के लिए आने वाली कई ट्रेन के टाइमिंग में बदलाव हो गया है अगर आप भी आने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है दिल्ली से बिहार यूपी आने वाले ट्रेन के टाइमिंग में हुए बदलाव के बारे में…
आपको जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन के समय बदले है और यह ट्रेन दिल्ली से यूपी बिहार के बीच में चलती है जिनमें की उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-गाजियाबाद खंड के मध्य डासना स्टेशन यार्ड में बदलाव के कारण किया गया है.
रिपोर्ट की माने तो जिस-जिस ट्रेन को रि-शिड्यूलिंग किया गया है उनमें आनन्द विहार टर्मिनल से 28 जनवरी 2 फरवरी और 18 फरवरी को चलने वाली ट्रेन का नाम शामिल है बता दे कि गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 90 मिनट रि-शिड्यूल करके चलाई जायेगी.
निम्नलिखित ट्रेन के टाइमिंग में बदलाव…
- दिल्ली से 2 फरवरी को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस दिल्ली से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- नई दिल्ली से 2 फरवरी को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- आनंद विहार टर्मिनल से 18 फरवरी को चलने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- दिल्ली से 2 फरवरी को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस दिल्ली से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.