Bihar News : बिहार में इस समय कई जगहों पर सड़क निर्माण एवं पुल-पुल्लिया का काम काफी तेजी से चल रहा है आपको बता दे की इसी कड़ी में आपको बता दे की भागलपुर जिले में २ फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल चुकी है आपको बता दे की इसके बनने से देवघर जाना आसान हो जाएगा.

जो फोरलेन सड़क का निर्माण होना है उनमें तेतरी जीरोमाइल से भागलपुर जीरोमाइल तक बनाई जायेगी. जबकि इसके अलावा सुल्तानगंज से दर्दमारा तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके एबीएन जाने से अधिक संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा वहीँ इसकी मंजूरी मिल चुकी है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

दरअसल सुल्तानगंज से दर्दमार बॉर्डर तक बनने वाली फोरलेन सड़क में भागलपुर जिला के अंतर्गत सुल्तानगंज से कमराय, मुंगेर में कमराय से बेलहर तक 6 से 40 किलोमीटर और इसके अलावा बेलहर से दर्दमारा तक 40 से 98 किलोमीटर तक स्टेट हाइवे २२ है वहीँ यह सड़क जब बन जायेगी तो जाम की समस्या दूर हो जायेगी इसके अलावा जाम कम होगी सड़क अच्छी होगी तो दुर्घटना कम घटेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...