Special Train : यात्रिगन कृपया ध्यान दे लोगों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने गया-कोयम्बतूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब धनबाद जंक्शन से कर दिया गया है आपको बता दूँ की अत्यधिक डिमांड के वजह से इस ट्रेन का विस्तार धनबाद जंक्शन तक कर दिया गया है.

आपको बता दे की गाड़ी संख्या 03679 धनबाद-कोयम्बतूर स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी 2025 से अगले आदेश आने तक अब शनिवार को शाम 04:10 बजे धनबाद जंक्शन से खुलेगी और शाम 07:30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी वहीँ इसके अलावा गाड़ी संख्या 03680 कोयम्बतूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन…

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

जो कि दिनांक 21 जनवरी 2025 से अगले आदेश आने तक सुबह 09:00 बजे गया जंक्शन स्टेशन से खुलेगी और दोपहर 01:00 बजे धनबाद जंक्शन पहुंचेगी. साथ ही आपको यह भी बता दे की यह ट्रेन गया से धनबाद के बीच जो जंक्शन पर रुकेगी उनमें गोमो जंक्शन, पारसनाथ, हजारीबाग रोड और कोडरमा जंक्शन का नाम शामिल किया गया है.

वहीँ पहले से जो टाइमिंग निर्धारित है वहीँ रहेगी गया से कोयम्बतूर के बिच में उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा आपको बता दे कि दिनांक 25 जनवरी और 01, 08 फरवरी 2025 को धनबाद जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03679 धनबाद-कोयम्बतूर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी और दिनांक 28 जनवरी और 04, 11 फरवरी 2025 को कोयम्बतूर स्टेशन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03680 कोयम्बतूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...