Train Cancelled : यात्रिगन कृपया ध्यान दे गया जंक्शन से खुलने वाली कई बड़े ट्रेन का प[रिचालन रद्द कर दिया है वहीँ आपको मालूम हो की पिछले दिनों गया जंक्शन का कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था जिसके वजह से पटना जाने वाली कई ट्रेन को भी संचालन मी दिक्कतें आई थी.

वहीँ आपको बता दूँ की गया जंक्शन पर समय सीमा के अंदर काम को पूरा करना है इसके दौरान ही रेलवे लाइन पर कामकाज होने के वजह से गया रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली आठ ट्रेनों का परिचालन आगामी 16 जनवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

इसके अलावा इसका परिचालन अब आदेश आने के बाद से फिर से शुरू की जायेगी वहीँ गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर कार्य पूरा करने को लेकर काम चल रही है. जब पूरा काम पूरी तरह से हो जायेगी उसके बाद रेलयात्रियों को हर तारः से बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी.

देखिये रद्द हुई ट्रेन की लिस्ट…

  1. गाड़ी संख्या 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर
  2. गाड़ी संख्या 53631 झाझा-गया पैसेंजर
  3. गाड़ी संख्या 53632 गया-झाझा पैसेंजर
  4. गाड़ी संख्या 53634 गया-किऊल पैसेंजर
  5. गाड़ी संख्या 53635 किऊल-गया पैसेंजर
  6. गाड़ी संख्या 53636 गया-किऊल पैसेंजर
  7. गाड़ी संख्या 53627 किऊल-गया पैसेंजर
  8. गाड़ी संख्या 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...