Forlane In Bihar : बिहार को बहुत जल्द नया फोरलेन सड़क मिलने वाला है आपको बता दे कि इसके मिलने से पटना से बेतिया की दुरी बहुत कम हो जायेगी जिनमें की दो फोरलेन किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन और साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन नेशनल हाइवे है.

अगर हम इसकी बात करें तो इस माय पटना से बेतिया जाने में कम से कम ५ से ६ घंटे का लम्बा वक़्त लगता है लेकिन अब इसके एबीएन जाने से यह सफ़र मात्र ३ से ४ घंटे में पूरा हो जाएगा. दरअसल यह पटना में एम्स गोलंबर से दीघा के जेपी सेतु होते हुए यह सड़क बकरपुर से मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया और अरेराज होते हुए बेतिया के निकट एनएच 727 से मिलेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जबकि पटना में जेपी सेतु के समानांतर बनने वाली 6.92 किमी लंबाई में छह लेन पुल इसी सड़क का हिसा भी होगा साथ ही बता दूँ की इसके अलावा किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन का अधिकतर हिस्सा ग्रीनफील्ड है अब यह सड़क के बन जाने से सीमांचल के जिलों में लोगों को अधिक लाभ होगा.

 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...