रेलवे महाकुम्भ मेला को लेकर पूरी तरह से तैयारी में है आपको बता दे की कई सारे स्पेशल ट्रेन का परिचालन शूरू किया गया है जिनमें की 05157/05158 छपरा-झूंसी-छपरा कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी इस ट्रेन की दिनांक की अगर बात किया जाए तो 14, 28 और 30 जनवरी और 03 फरवरी, 2025 को यह ट्रेन चलाई जायेगी.

चलिए जाने छपरा से खुलने के बाद कहाँ कितने बजे पंहुचेगी 

  • बता दे कि छपरा से 12.30 बजे खुलेगी
  • सुरेमनपुर से 13.00 बजे
  • सहतवार से 13.17 बजे
  • बांसडीह रोड से 13.28 बजे
  • बलिया से 13.45 बजे
  • फेफना से 13.53 बजे
  • चितबड़ा गांव से 14.04 बजे
  • करीमुद्दीनपुर से 14.16 बज
  • यूसुफपुर से 14.44 बजे
  • गाजीपुर सिटी से 15.15 बजे
  • नन्दगंज से 15.44 बजे
  • औंड़िहार से 16.10 बजे
  • वाराणसी सिटी से 17.13 बजे
  • वाराणसी जं. से 17.30 बजे
  • बनारस से 18.05 बजे
  • माधो सिंह से 18.46 बजे
  • ज्ञानपुर रोड से 19.05 बजे
  • हंडिया खास से 19.33 बजे
  • झूंसी 20.40 बजे पंहुचेगी

इसके अलावा वापसी में  गाड़ी सख्या 05130 झूंसी-छपरा कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन जो की दिनांक 13, 14, 15, 29, 30 और 31 जनवरी और 03, 12 और 26 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिए झूंसी से 13.30 बजे संचालन की जायेगी और तमाम छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए छपरा जंक्शन 21.30 बजे पहुंचेगी.

Also read: Special Train : आगामी 4 ट्रीप के लिए बिहार के दरभंगा जंक्शन से प्रयागराज के झूसी के लये चलेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: सिकंदराबाद से दानापुर तक चलने वाली ट्रेन रद्द, अवधि में विस्तार…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...