Bihar News : बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी बिहार में बनने जा रहा शानदार पूल दरअसल पिछले कई वर्षो से इस पूल की मांग बिहार के लोग करते आ रहे थे वहीँ आखिरकार लोगों का मांग पूरा हो ही गया आपको बता दे कि इस पूल का निर्माण आरा-छपरा के बीच बड़हरा में गंगा नदी पर बहुत जल्द की जायेगी इसकी लागत तक़रीबन 750 करोड़ रुपये की है.

वहीँ आपको बता दे की इस पूल के निर्माण को लेकर निगम लिमिटेड को निर्देश दे दिया गया है जबकि राज्य मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने आगे की कार्यवाई के लिए बात शुरू कर लिया गया है.

Also read: पटना-सासाराम हाईवे को लेकर सब कुछ हुआ क्लियर जानिये आरा में कहां से होकर गुजरेगा…

अब इसके निर्माण हो जाने से पीपा पुल का झंझट भी खत्म हो जाएगा और आराम से सालों भर लोग सफ़र कर पायेंगे जबकि सबसे अच्छी बात यह है की जब यह पूल बन जाएगी उसके बाद यूपी और झारखण्ड की दुरी कम जायेगी.

साथ ही बड़हरा में गंगा नदी पर स्थाई पुल बन जब बन जाएगा उसके बाद व्यापारिक कनेक्शन भी बढ़ेंगे किसानो को लाभ मिलेगा इतना ही नहीं इसके निर्माण हो जाने से हजारों लोगों को रोजाना दोनों तरफ नए-नए रोजगार भी सृजन होंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...