Special Train : यात्रिगन कृपया ध्यान दे रेलवे छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन जिसमें की गाड़ी संख्यां 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल जो की दिनांक 7 फरवरी 2025 से अगली सूचना आने तक छपरा जंक्शन से यात्राएँ खुलेगी चलिए जानते है टाइम टेबल…

यह ट्रेन हर शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे छपरा जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 01:50 बजे अमृतसर जंक्शन पहुंचेगी. जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 05050 अमृतसर-छपरा स्पेशल 8 फरवरी 2025 से अगली सूचना आने तक अमृतसर जंक्शन से हर दिन शनिवार शाम 05:45 बजे खुलेगी और अगले दिन रात्रि 11:55 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी. 

जानिये कहाँ-कहाँ होगा ठहराव

सीवान जं, थावे, तमुखी रोड, पडरौना, कप्तानगंज जं, गोरखपुर जं, खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा जं, बुढ़वल, सीतापुर जं, बरेली जं, मुरादाबाद जं, सहारनपुर जं, अम्बाला कैंट जं, ढंढारी कलां, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशन

Also read: सिकंदराबाद से दानापुर तक चलने वाली ट्रेन रद्द, अवधि में विस्तार…

Also read: Special Train : आगामी 4 ट्रीप के लिए बिहार के दरभंगा जंक्शन से प्रयागराज के झूसी के लये चलेगी स्पेशल ट्रेन…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...