अगर आप भी छपरा पटना भागलपुर समेत बिहार के कोई शहर से गुजरात जाने की सोच रहे है तो आपके लिए यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल रेलवे ने अपने तकनिकी कारण के वजह से कई बड़े ट्रेन को कैंसिल कर दिया है.

साथ ही लोगों से यह अनुरोध भी किया है की परेशानी से बचने के लिए आप घर से निकलने से पहले शेड्यूल देख ले ताकि आपको किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो जबकि कुछ ट्रेनों का स्‍टेशन में बदलाव भी बदलाव कर दिया गया है.

Also read: सिकंदराबाद से दानापुर तक चलने वाली ट्रेन रद्द, अवधि में विस्तार…

Also read: छपरा से महाकुम्भ मेला के लिए झूसी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन…

सूरत स्‍टेशन डेवलपमेंट के कारण 13 जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक बिहार के हर शहरों से गुजरात जाने वाली ट्रेन रद्द रहेगी जिसकी लिस्ट निम्नलिखित है….

  •  ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक, सोमवार 13 जनवरी से 24फरवरी तक.
  • .ट्रेन नंबर 09066 छपरा-सूरत साप्ताहिक, बुधवार, 15 जनवरी से 26 फरवरी तक.
  • . ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक,बुधवार, 15 जनवरी से 26 फरवरी तक.
  • . ट्रेन नंबर 09452, भागलपुर-गांधीधाम ब. ला. साप्ताहिक, सोमवार 13 जनवरी से 24 फरवरी तक.
  • . ट्रेन नंबर 09466 दरभंगा-अहमदाबाद, साप्ताहिक, सोमवार, 13 जनवरी से 24 फरवरी तक.
  • . ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम ब. ला-भागलपुर,साप्ताहिक , शुक्रवार, 10 जनवरी से 21 फरवरी तक.
  • . ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक, शुक्रवार, 10 जनवरी से 21 फरवरी तक.
  • . ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद, साप्ताहिक, शुक्रवार, 17 जनवरी से 28 फरवरी तक.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...