Patna Sasaram Highway : बिहार में इस समय कई प्रोजेक्ट पर कम चल रही है इसी कड़ी में भोजपुर जिले में राजधानी पटना-आरा-सासाराम हाईवेजो कि यह हाइवे पांच अंचलों के 54 मौजा से होकर गुजरेगी और अब तक पांच अंचलों में से 41 मौजा की पहचान कर लिया गया है.
वहीँ इसके अलावा इसका कागज का भी प्रोसेस आखिरी चरण में चल रहा है जबकि तरफ अन्य तेरह मौजा की कार्रवाई तेजी से पूरी की जा रही है. साथ ही आपको पता हो की भोजपुर जिले में पटना-आरा-सासाराम नई हाईवे कोईलवर, उदवंतनगर, गड़हनी, चरपोखरी होते हुए यह तरारी से होकर निकलेगी.

साथ ही पटना-सासाराम हाईवे बनाने के लिए लगभग 121 एकड़ की जमीन का मुआवजा देने के लिए नोटिस भेजा गया है इसके अलावा मुआवजा देने की जो बात है वो दुसरे पॅकेज के अंतर्गत कोईलवर और उदवंतनगर अंचल के किसानों को जमीन के बदले मुआवजा देने की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू किया जाएगा. वहीँ यह हाईवे बन्नने से लोगों को सुविधा मिलेगी आवागमन आसान हो जाएगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...