Special Train : उधना एवं इंदौर से लखनऊ चारबाग के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है आपको बता दे कि यह ट्रेन दिनांक 11 जनवरी 2025 को लोगों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09037 उधना-लखनऊ चारबाग स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी.
जो की यह ट्रेन उधना जंक्शन स्टेशन से सुबह 06:40 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचेगी.
एवं इंदौर की बात करें तो वापसी में यह ट्रेन दिनांक – 9 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 09335 इंदौर-लखनऊ चारबाग स्पेशल ट्रेन जो की रात को 10:00 बजे इंदौर स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 03:00 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचेगी
कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…
भरुच जं, गोधरा जं, दाहोद, रतलाम जं, नागदा जं, उज्जैन, सुजालपुर, शेहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना जं, ललितपुर , वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं, कानपुर सेंट्रल और उन्नाव