Special Train : जब भी कोई बड़ा त्यौहार या एग्जाम होता है तो रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन का एलान किया जाता है इसी कड़ी में रेलवे ने कुम्भ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है आपको बता दे की दरअसल मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रयाह्राज के झूसी के लिए कुम्भ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

वहीँ दिनांक – 8,15 जनवरी & 5,19 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05267 मुजफ्फरपुर-झुसी स्पेशल ट्रेन जो कि इस ट्रेन का परिचालन शाम 05:15 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 09:55 बजे झुसी स्टेशन पहुंचेगी.

जबकि वापसी में दिनांक 9,16 जनवरी & 6,20 फरवरी 2025 को ट्रेन नंबर 05268 झुसी-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन जो की दोपहर 12:00 बजे झुसी स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 04:50 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. और यह ट्रेन में ७ स्लीपर एवं ७ जनरल कोच होंगे.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…

मैलानी जं, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली जं, बेतिया, नरकटियागंज जं, बगहा, कप्तानगंज जं, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, भटनी जं, मऊ जं, औड़िहार जंक्शन, वाराणसी जं और ज्ञानपुर रोड.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...