Special Train : रेलवे कुम्भ मेला को लेकर कई जगहों से स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर रही है इसी कड़ी में अब सहरसा से भिंड के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी जो की यह ट्रेन गाड़ी सं. 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी.

इसकी टाइमिंग की बात अक्रें तो दिनांक – 08 फरवरी को सहरसा से 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी.

Also read: Train Cancelled : यात्रिगन कृपया ध्यान दे! बिहार से गुजरात जाने वाली कई ट्रेनें हो गई रद्द रेलवे ने जारी किया शेड्यूल…

Also read: Special Train : आगामी 4 ट्रीप के लिए बिहार के दरभंगा जंक्शन से प्रयागराज के झूसी के लये चलेगी स्पेशल ट्रेन…

वहीँ वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को भिण्ड से 03.30 बजे खुलकर 11.00 बजे प्रयागराज, 13.40 डीडीयू, 17.25 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस ट्रेन में ७ स्लीपर और ७ ग्न्र्ल कोच होंगे

जबकि रक्सौल से टूंडला के लिए भी ट्रेन चलेगी और यह ट्रेन गाड़ी सं. 05205 रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज समेत छ्होटे बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी.

वहीँ वापसी में यह गाड़ी 05206 टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी, 2025 को टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.55 बजे पाटलिपुत्र, 07.00 बजे मुजफ्फरपुरसमेत सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 1.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इसमें भी ७ जनरल और ७ स्लीपर कोच होगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...