Special Train : रेलवे यात्री की डिमांड के अनुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन करते रहती है आपको बता दूँ की इसी कड़ी में अब सिकंदराबाद से रक्सौल के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन जो की गाड़ी संख्या 07005/06 सिकंदराबाद रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन है.
वहीँ इसके अलावा यह ट्रेन दिनांक 06.01.2025 से 31.03.2025 तक हर सोमवार को चलेगी जबकि रक्सौल दिनांक 09.01.2025 से 03.04.2025 तक हर गुरूवार को चलेगी टाइमिंग की बात करें तो सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 22:00 बजे खुलेगी तीसरे दिन संध्या 16:50 बजे रक्सौल पहुँचेगी.
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रक्सौल से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 3:15 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन संध्या 19:40 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगीइस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच होंगे जिनमें स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी, फर्स्ट एसी होगी.
कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…
काजीपेट बल्लहारशाह गोंदिया दुर्ग रायपुर बिलासपुर राऊरकेला राँची बोकारो धनबाद जसीडीह किऊल बरौनी समस्तीपुर दरभंगा सीतामढ़ी