यात्रिगन कृपया ध्यान दे! अब बहुत जल्द आपको देखने को मिलेंगे दरभंगा जंक्शन से राजधानी और वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन दरअसल दरभंगा. जिलेवासियों की सपना बहुत जल्द पूरा होने वाली है दरअसल दरभंगा से राजधानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के साथ अत्याधुनिक सुविधा से लैश वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
और यह आखिरीचरण में तैयारी चल रही है.
अगर सब ठीक-ठाक रहा तो यह दोनों ट्रेन का परिचालन दरभंगा जंक्शन से जल्द ही किया जाएगा इससे लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी वहीँ दिल्ली से दरभंगा के लिए कई ट्रेन है उसके बाद भी लोगों की डिमांड बढती ही रहती है कभी सीटें खाली नहीं मिलती एक तरह से बुक ही रहती है.
वहीँ वन्दे भारत और राजधानी चलाने के लिए वाशिंग पिट की जरूरत बताई जा रही है क्यूंकि अभी जो २ वाशिंग पिट है वहां बाकी ट्रेन की साफ़-सफाई होती है और २ ट्रेन की संख्या बढ़ने से और वाशिंग पिट की जरूरत पड़ेगी.