Bihar News ; बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है जी हाँ बिहार में अब एक और शानदार पूल का निर्माण होने जा रहा है आपको बता दे की हम जिस पूल के बारे में बात कर रहे है वह पूल राजधानी पटना और वैशाली के बीच गंगा नदी पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन है और इस समय इसका निर्माण बहुत ही तेजी से हो रहा है.

आपको यह बात जानकर ख़ुशी होगा की इस पूल का निर्माण इस वर्ष ही पुरे कर लिए जायेंगे और इसके बन जाने से लाखों लोगों का आवगम सीधे तौर पर ठीक हो जाएगा और उनका सफर भी आसान हो जाएगा. इस पूल के निर्माण होने से बिहार के साथ-साथ झारखण्ड के लोगों को लाभ मिलने वाले है.

Also read: Mithapur Mahuli Punpun Elevated Road: अब पटना से पुनपुन होते हुए गया जिला जाना होगा बेहद आसान, CM नीतीश कुमार ने किया मीठापुर-महुली-पुनपुन एलिवेटेड रोड का उद्धघाटन

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों सावधान ! आज राजधानी पटना सहित बिहार के 24 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, पटना IMD का अलर्ट भी जारी

और यह पूल को एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा साथ ही रिपोर्ट की माने तो यह पूल २ महीने बाद यानी की मार्च महीने तक बनकर पूरी हो जायेगी. उसके बाद इस पूल को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. इसकी लम्बाई की अगर बात करें तो इस पूल की लम्बाई 9.76 किलोमीटर की होने वाली है. और इसकी लागत तक़रीबन 4988 करोड़ रुपए की होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...