Train News : अगर आप ट्रेन में सफ़र किये होंगे तो जब-कभी ट्रेन लेट होता होगा तो आपको बोरिंग लगता होगा सोचिये १०-१० घंटे ट्रेन जब लेट होती है तो लोगों को कितनी परेशानी होती होगी बता दे कि कोहरे के कारण यूपी के ज्यादातर ट्रेन लेट होते हुए दिख रही है.

वहीँ सम्भावना इस चीज का भी है की आने वाले समय में और अधिक कोहरे से रेलवे के संचालन पर सीधा असर पड़ सकती है आने वाले दिनों में इस समय कोहरे की चपेट में होने के कारण ट्रेनों की गति को कम कर दिया गया है यही वजह है की ट्रेनें अक्सर लेट हो जाया करती है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ पिछले दिनों कई ट्रेन को देरी से चलते हुए देखि गई है नई दिल्ली से चलकर लखनऊ और जौनपुर से होकर राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस अपने समय से यह ट्रेन लगभग 2 घंटे 41 की देरी से चल रही है.. इसके अलावा नई दिल्ली से होकर प्रयागराज और पटना साहिब से होते हुए राजेंद्र नगर जाने वाली तेजस राज अपने निर्धारित समय से 10 घंटे 36 मिनट की देरी से चली थी.

नई दिल्ली से होकर प्रयागराज और पटना साहिब से होते हुए राजेंद्र नगर जाने वाली आरजेपीबी तेजस राज अपने निर्धारित समय से 10 घंटे 36 मिनट की देरी से चल रही है. नई दिल्ली से होकर राजेंद्र नगर जाने वाली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे 29 मिनट की देरी से चल रही है. इसके अलावा और भी ट्रेने है, जो अपने समय से बहुत ही देरी से चल रही है. वहीं, घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 49 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...