वहीँ नाहरलगुन स्टेशन से बुधवार को रात्रि 12:40 बजे खुलेगी और शुक्रवार को शाम 04:00 बजे हापा जंक्शन पंहुचेगी. इसके अलावा आपको बता दूँ कि इस ट्रेन की कोच कम्पोजीशन एसी 2 टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी होंगे.
कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…
राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज में ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर शहर, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुडी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुडी, न्यू मिसामारी, रंगापारा उत्तर और हरमुती स्टेशन.