Bihar Cricket Stedium अब बिहार के लोगों को मैच देखने के लिए नहीं जाना होगा दुसरे शहर बिहार में ही बन रहा पटना के बाद राजगीर में क्रिकेट स्टेडियम आपको बता दूँ की यह स्टेडियम नालंदा के राजगीर में बन रहा है और यह काम जून 2025 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
अधिकारियों के मुताबिक कार्य तेजी से हो रही है आपको बता दे कि निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा अभी तक कर लिया गया है वहीँ स निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम को हर हाल में जून यानी की मानसून से पहले पूरी कर ली जायेगी.
आपको बता दे कि इस स्टेडियम के लिए 4 गेट बनाया गया है एक गेट खिलाड़ियों, दूसरा गेट VIP के लिए और तीसरा और चौथा गेट आम जनता के लिए बनाया गया है. इसके अलावा एक बड़ा सा पार्किंग एरिया भी बनाया गया है यूँ कहे तो पूरी लग्जरी सुविधा मिलने वाली है.