Patna Mtero  : बिहार के लोगों का ड्रीम प्रोजेक्ट पटना मेट्रो बहुत दिनों से है और अब पटना मेट्रो का शुरू होने का समय दिन पर दिन करीब आता जा रहा है और आपको यह जानकर ख़ुशी होगा की मात्र 227 दिन शेष बचे है जी हाँ १५ अगस्त २०२५ को यह वयवस्था शुरू हो जायेगी.

वहीँ पटना मेट्रो जनता के लिए बहुत जल्द ही खोले जायेंगे जबकि परियोजना के लिए कॉरिडोर-2 में स्थित भूतनाथ रोड स्टेशन को अभी अधिक अहमियत दी जा रही है इसी कड़ी में यह स्टेशन अपने आधुनिक डिजाइन और उत्कृष्ट कनेक्टिविटी के कारण विशेष चर्चा में बना हुआ है.

Also read: पटना-सासाराम हाईवे को लेकर सब कुछ हुआ क्लियर जानिये आरा में कहां से होकर गुजरेगा…

Also read: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले यहाँ बन रहा नया पूल, यूपी झारखण्ड अब नहीं होगा दूर 

वहीँ इसके सम्बन्ध में तय समय सीमा में पहले चरण का काम पूरा करने के लिए डीएमआरसी के अधिकारी और सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है. साथ ही बता दे की सबसे पहले 15 अगस्त को मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक जिसकी कुल लम्बाई 6.63 किमी है उस एलिवेटेड मेट्रो मार्ग को शुरू की जायेगी.

रिपोर्ट की माने तो पटना मेट्रो के पहले चरण में 26 स्टेशन बनेंगे जो कि पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक पहली मेट्रो होगी. और धीरे-धीरे फिर सब रूटों पर शुरू किया जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...