Train Number : नए साल के मौके पर रेलवे ने लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है दरअसल रेलवे ने 1 जनवरी से रेलवे ने 5 जोड़ी ट्रेनों के समय में परिवर्तन और इसके अलावा 68 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव एवं एक जोड़ी ट्रेन के मार्ग का विस्तार भी कर दिया गया है जो की अच्छी खबर है.
इन सभी चीजों के अलावा लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन की संख्या भी बढ़ा दी गई है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई प्रोब्लम न हो चलिए अब बदले हुए ट्रेन के समय-सारणी के बारे में जानते है जीनमें की लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ और बदले हुए संख्या 15031/15032, 12530/12529.
इसका संचालन 4 जनवरी से शुरू किया जाएगा छपरा-मथुरा-छपरा 15034/15033, 22531/22532 यह ४ मार्च से संचालन होगी रामनगर-चंडीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस बाकी परिवर्तन संख्या: 15109/15110, 12527/12528 ५ मार्च से शुरू होगी छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस.