Bihar Suger Mill : बिहार के लोगों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के प्रथम चरण के तीसरे दिन जब को सीतामढ़ी पंहुचे तो वहां उन्होंने वर्षों से बंद पड़े चीनी मिल को पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ किया.
वहीँ इसके साथ ही इस वर्ष के लिए चीनी मिल में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से गन्ना का बंडल डालकर इसका शुरुआत भी किया. दरअसल यह चीनी मिल को शुरू करने को लेकर लोगों को बहुत दिनों से मांग भी थी खासकर इसके शुरू होने से किसान बहुत खुश है.
आपको बता दे कि यह चीनी मिल की स्थापना अंग्रेज के जमाने में ही हुई थी जो कि साल 1932 में की गई थी इसके बाद 2021 में यह बंद हो गया वहीँ इसे कर्नाटक की एक कंपनी ने स्वीकृत किया था इसकी क्षमता की अगर बात की जाए तो वर्तमान में इस मिल की पेराई क्षमता 40 हजार क्विंटल है.