Patna Eleveted Road : बिहार में इस समय कई प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है वहीँ इसी कड़ी में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण भी बहुत ही तेजी गति के साथ हो रही है जो की अगले 20 महीनों में पूरा हो जाएगावहीँ इसके सन्दर्भ में डीएम ने बताया है की इस परियोजना में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस अधिकारीको निर्देश दी गई है.

साथ ही आपको बता दे की भूमि अधिग्रहण में कोई समस्या नहीं है क्यूंकि 22 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है. और साथ ही साथ जमीन एनएचएआई को दे दिया गया है भूमि अधिग्रहण करके इसके अलावा नए बाईपास का कार्य तेजी से प्रगति पर है वहीँ इसमें समतलीकरण का काम लगभग हो चुकी है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

इसके अलावा कन्होली से बिहटा चौक तक के लिए काम चल रही है जिसमें की चौड़ीकरण और सर्विस लेन बनाने का काम अभी जारी है. इसके अलावा बिहटा से कटेसर तक के लिए सड़क को चार लेन में विस्तार देने का कार्य भी स्पीड से चल रहा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...