Train Time Xchange : बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव हो गया है आज के इस खबर में हम आपको उन सभी ट्रेनों के नाम बताने वाले है जिनके समय सारणी में बदलाव किया गया है उसकी बड़ी लिस्ट निचे दे दी गई है.आपको बता दे की जिन ट्रेनों के समय-सारणी में बदलाव की गई है उनमें गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस इसके अलावा गाड़ी संख्या 12561 जयनगर- नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जो की हाजीपुर से 5 मिनट पहले पहुंचेगी। 22.50 की जगह ट्रेन 22.45 बजे पहुंचेगी.

ठीक ऐसे ही ट्रेन नंबर 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस हाजीपुर 22.35 की जगह 22.30 बजे पंहुचेगी और गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर 10.05 की जगह 10:00 बजे पंहुचेगी. वहीँ ऐसे ही गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा पुणे एक्सप्रेस हाजीपुर 20.05 की जगह 20:00 बजे पंहुचेगी.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

इसके अलावा गाड़ी संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस सोनपुर 19.21 की जगह 19:00 बजे खुलेगी एवं ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली मानसी 18.03 के जगह 18.01 बजे पंहुचेगी. बाकी और ट्रेन के बदले गए है जैसे गाड़ी संख्या 12491 बरौनी अमरनाथ एक्सप्रेस हाजीपुर 7.55 की जगह 7.50 बजे पंहुचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...