Bihar Solar Train : बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ है दरअसल बिहार में अब डीजल और लाइन नहीं बल्कि सोलर से ट्रेन चलेगी. बिहार से इसकी शुरुआत करने की योजना पर काम शुरू हो चुकी है. वहीँ रेलवे इसके लिए उन खाली खाली पड़ी जमीनों पर सोलर पैनल लगाएगा जहाँ से सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली सीधे ग्रिड में जाएगी.
दरअसल यह योजना के लिए रेलवे को बिजली खरीदने पर होने वाला करोड़ों रुपये का वार्षिक खर्च से छुटकारा मिलेगी और दूसरी तरफ रेलवे बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर भी धीरे-धीरे हो जाएगा. वहीँ अभी हर रूट पर सोलर नहीं लगेगी लेकिन धीरे-धीरे इसे पूरा किया जाएगा.
वहीँ जमालपुर को सौर उर्जा के लिए रेलवे ने अब जमालपुर को सौर ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनाने की योजना बनाई हैजो की खाली पड़े जमीनों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे जिसका संचालन और रखरखाव रेल इंजन कारखाना प्रशासन के अन्दर में ही होगी.