Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में बनने जा रहा उद्योगों का हब जी हाँ दोस्तों मुजफ्फरपुर में बनेंगे तीसरा अधोगिक क्षेत्र आपको बता दे कि दरअसल इसके लिए बेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अपना रोजगार कर रहे थे जो कि साथ ही दुसरे प्रखंड वाले लोग मोतीपुर के तारफ से रुख कर रहे थे.
वहीँ इसके अलावा मोतीपुर के बाद जिले के पारू में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होने जा रहा है इसके लिए 788.21 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है. वहीँ जिलाधिकारी के द्वारा सुब्रत कुमार सेन ने उद्योग विभाग को इसको लेकर प्रस्ताव भी दिया है.
एवं इसके साथ ही पटना बेतिया फोरलेन पर करीब 788.21 एकड़ जमीन के साथ उसका नजरी नक्शा समेत औद्योगिक क्षेत्र विकाश करने को कहा गया है. रिपोर्ट की माने तो औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के लिए भूमि, बुनियादी ढांच के रूप में पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य सुविधाओं के साथ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा.