Bihar News : बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है दरअसल आज के इस खबर में हम चर्चा करने वाले है दरभंगा एनएच को मिले स्वीकृति के बारे में वहीँ इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. बता दे एकी NH-527E (0.0KM से 27.850KM) के रखरखाव के लिए भी अपनी तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिला है.

वहीँ दोस्तों रखरखाव का काम दरभंगा मुख्यालय के हजमा चौक से कुम्हिया चौक, बहेरी तक की जानी है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए 28975867.00/- (दो करोड़ नवासी लाख पचहत्तर हजार आठ सौ सड़सठ रूपये की मोटी रकम खर्च होगी जिस पर केंद्र सरकार ने इस राशि को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दिया है.

Also read: पटना मेट्रोको लेकर पूरी तैयारी अगले महीने से बिछेगा ट्रैक, एक महीने के अन्दर तैयार हो जाएगा डिपो 

Also read: पटना से गोपालगंज का सफ़र अब होगा और आसान, जानिये कितना लगेगा समय…

वहीँ इस परियोजना के अंतर्गत सड़क के गड्ढों को भरने और पैच मरम्मत के माध्यम से सड़क के रखरखाव को बेहतर किया जाएगा. वहीँ इसके पूरा हो जाने से न केवल दरभंगा एवं आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों का सफर सुगम हो जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...