यात्रियों की बढ़ते हुए मांग और डिमांड को देखते हुए नांदेड़ से पटना के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है जो की यह ट्रेन हुजूर साहेब नांदेड़ स्टेशन से रात के 11 बजे खुलेगी और यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे पटना जंक्शन पंहुचेगी.

साथ ही साथ दिनांक 25 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 07725 काचीगुड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन जो कि शाम 04:45 बजे काचीगुड़ा स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे पटना जंक्शन पंहुचेगी. वहीँ इसके अलावा 27 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 07726 पटना-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 11:30 बजे पटना जंक्शन स्टेशन से खुलेगी और प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 07:00 बजे काचीगुड़ा स्टेशन पंहुचेगी.

इस ट्रेन की अगर हम कोच कम्प्जिशन की बात करें तो इस ट्रेन में 16 स्लीपर, 2 थर्ड एसी और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोच लगाये जायेंगे. चलिए जानते है इस ट्रेन के ठहराव के बारे में…

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जानिये कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…

पुर्णा जं, बसमत, हिंगोली, वसीम, अकोला, मनकापुर, खंडवा जं, इटारसी जं, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी जं, मैहर, सतना जं, मानिकपुर जं, प्रयागराज छिवकी जं, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा जं और दानापुर स्टेशन।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...